Instagram Par Active Off and Online Hide Kaise Kare

Hello Friends आपका हमारे इस पोस्ट में स्वागत है, अगर आप भी Instagram पर id (Account) बनाये है, और आप भी अपने रिस्तेदार, परिवार या फिर Girlfriends से Message से बात कर रहे है, तो आप जब भी Online होते है जिससे Chat कर रहे है, उसके अलावा कोई और भी आपकी Active Online को देखता है|

आप कितने बजे तक Online थे, और आप कितने Time तक Online रहे है सब दिखाता है, अगर आप अपने Active Online बंद करना चाहते है, तो आप सही पोस्ट पे आये है|

इस Post में मैं आपको बहुत ही आसानी से बताऊंगा कि आप अपने Instagram के Active Online को कैसे Off कर सकते हैं बंद कर सकते हैं|

अगर आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ेंगे तो आपको जरूर समझ में आ जाएगा कि Instagram के Active Online को कैसे बंद करें|

तो Friends चलिए Post को शुरू करते हैं:-

Instagram Active Online कैसे बंद करे?

इस पोस्ट में मैं आपको नीचे Step by Step बताऊंगा-

Friends सबसे पहले आपको अपने Instagram Profile को कुछ इस तरीके से Open करना है, और निचे Profile पर Click करना है, जो कि आप नीचे Image में लाल रंग का देख पा रहे है

उसके बाद आपको ऊपर की तरफ दाहिने Side में Three Line दिखाई दे रही होगी, आपको उस पर Click करना है|

Three Line पर क्लिक करने के बाद कुछ ऐसा दिखाई देगा आपको थोड़ा सा नीचे की तरफ Scroll करना है, तो एक Option दिखाई देगा Messages and Story Replies का, उसमें आपको Click करना है|

Messages and Story Replies पर Click करने के बाद हमें कुछ ऐसा दिखाई देगा, हमें Show Active Status पर Click करना है|

Show Active Status पर Click करने के बाद हमें कुछ ऐसा दिखाई देगा, हमें इसको कुछ इस तरीके से Off कर लेना है जो कि आप Image में देख पा रहे हैं|

Instagram का Last Seen बंद करें Step by Step जाने:-

Step 1– सबसे पहले अपने Instagram को खोले और Profile पर Click करें नीचे दाहिने Side पर|

Step 2– इसके बाद ऊपर दाहिने Side पर Three Line पर Click करना है|

Step 3– अब आगे नीचे की तरफ थोड़ा सा Scroll करके Messages and Story Replies पर Click करना है|

Step 4– अब इसके बाद Show Active Status पर Click करना है|

Step 5– इसके बाद Show Active Status को Disable कर देना है यानी बंद कर देना है|

अब आप ऑनलाइन रहेंगे तो आपका कोई भी Active Online नहीं देख पाएगा और यह नहीं देख पाएगा कि आप कितने Time तक Online हैं|

हमने क्या सीखा:-

Friends अभी आपने इस पोस्ट में यह पढ़ा कि Instagram पर Active Online को कैसे Off करते हैं|

पोस्ट अगर पसंद आया हो तो हमारे पोस्ट को अपने Friends में Share करें|

Friends पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |

Leave a Comment