Introduction:-
Hello Friends इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Jio Caller Tune कैसे सेट करें इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है, इस पोस्ट में |
फ्रेंड अगर आप चाहते हैं कि आप भी अपने GF, BF या Family रिश्तेदार को अपना मनपसंद Caller Tune सुनाना चाहते हैं जब वह आपके पास कॉल करें तो आपके मनपसंद Caller Tune को वह सुन सके |
इस पोस्ट में मैं यही बताऊंगा की Caller Tune को Jio नंबर पर कैसे सेट करें तो फ्रेंड चलिए पोस्ट को हम शुरू करते हैं |
Jio Caller Tune Kaise Set Kare
Friends मै इसमें आपको Jio Caller Tune Set करने का 3 तरीका बताऊंगा सबसे पहले तरीका 1 जानते है |
तरीका 1 से Caller Tune कैसे सेट करें:-
फ्रेंड सबसे पहले आपको My Jio App डाउनलोड कर लेना है अगर आप पहले से ही डाउनलोड किए हैं तो और अच्छी बात है |
डाउनलोड करने के बाद आप जिस Jio नंबर पर Caller Tune सेट करना चाहते हैं उस नंबर को डालकर Verify कर लेना है Verify करने के बाद हमें कुछ ऐसा दिखाई देगा अगर आपको यहां पर नंबर दिखाई दे आपका तो समझ जाइए कि आपका जिओ नंबर से Verify हो गया है |
इसके बाद हमें नीचे दाहिने साइड में Menu पर क्लिक करना है |
Menu पर क्लिक करने के बाद हमें कुछ ऐसा दिखाई देगा हमें Jio Tune पर क्लिक करना है |
यहां पर आप नीचे Image में देख पा रहे हैं पहले से ही कुछ Caller Tune है यहां पर Scroll Down करके आप यहां से भी अपने पसंद का Caller Tune सेट कर सकते हैं |
अगर आपको यहां पर अपनी पसंद का Caller Tune नहीं मिला तो आप यहां सर्च करके अपने पसंद का Caller Tune सेट कर सकते हैं जो आप नीचे इमेज में देख पा रहे हैं फ्रेंड्स याद रहे जब आप Caller Tune सर्च करेंगे तो आपके Caller Tune का Title सही होना चाहिए अगर आपको कॉलर ट्यून का Title सही नहीं पता है तो आप एक बार Youtube पर उस Caller Tune का Title सर्च करके Caller Tune का सही Title पा सकते हैं Friends यहां पर Title का मतलब गाने का नाम से है |
इसके बाद आपको वही Caller Tune का Title सर्च करना है Search Box में कुछ इस तरीके से जो कि आप नीचे Image में देख पा रहे हैं |
सर्च करने के बाद हमें अपना Caller Tune दिखाई देने लगेगा उस पर हम Click करेंगे कुछ इस तरीके से |
Click करने के बाद हमें कुछ ऐसा दिखाई देगा जो कि आप यहां पर देख पा रहे हैं उसके बाद में हमें यहां पर Set पर Click करना है |
Set पर Click करने के बाद आपका Caller Tune Successfully Set हो जाएगा और आपको कुछ ऐसा दिखाई देने लगेगा तब |
जब आपका Caller Tune Set हो जाए तो आप यहां से पता कर सकते हैं कि आपका Caller Tune लगा है कि नहीं अगर आपको कुछ ऐसा दिखाई दे तो समझ जाओ की Caller Tune Set हो गया है |
फ्रेंड उम्मीद करता हूं कि आपको यह पहला तरीका समझ में आ गया होगा और आप अपना Caller Tune Set कर लिए होंगे |
तरीका 2 Jio Caller Tune सेट कैसे करें:-
इसमें मैं आपको Message के जरिए बताऊंगा कि Jio Tune कैसे सेट करें |
Friends चलिए जानते हैं:-
सबसे पहले आपको अपना Message Box Open कर लेना है उसके बाद आपको इस नंबर पर 56789 एक New Message करना है |
Friends याद रहे आपको जिस नंबर पर Caller Tune Set करना है उसमें रिचार्ज होना जरूरी है मैसेज हमें कुछ इस तरीके से करना है जो कि आप नीचे देख पा रहे हैं हमें (+) पर क्लिक करना है फ्रेंड आपके मोबाइल में New Chat आ रहा होगा तो घबराना नहीं है आपको उस पर क्लिक करना है |
इसके बाद आपको 56789 नंबर टाइप करना है |
इसके बाद आपको यहां पर क्लिक करना है |
क्लिक करने के बाद हमें ऐसा दिखाई देगा कहने का सीधा मतलब हमें 56789 पर मैसेज करना है हमें यहां पर अपने गाने का नाम टाइप करना है फ्रेंड याद रहे नाम सही होना चाहिए और Capital Letterमें होना चाहिए टाइप करके हमें सेंड कर देना है फ्रेंड अगर आपके पास दो सिम है तो पहले आप अपना सिम सिलेक्ट करेंगे उसके बाद मैसेज भेजिए फिर हमें कुछ ऐसा दिखाई देगा |
फिर हमें एक मैसेज आएगा जिसमें लिखा होगा कि हमारे Caller Tune का गाना फ्रेंड जो गाना हमें सही लगे कि यह गाना हमारा है उसके सामने वाला नंबर आप Type करके सेंड करेंगे जैसे हमें एक नंबर का गाना अच्छा लग रहा है तो हम एक नंबर टाइप करके सेंड कर देंगे |
इसके बाद हमको एक और Message आएगा उसमें यह पूछ रहा है कि आप किसको Caller Tune सुनाना चाहते है तो आपको All Callers को सेलेक्ट करना है इसको (1) टाइप करके सेंड कर देना है |
इसके बाद एक और Message आएगा जिसमें आपसे Confirm के लिए पूछेगा (y) Select करने के लिए तो आपको (y) Type करके Send कर देना है आपका Caller Tune Successfully Set हो जाएगा |
फ्रेंड उम्मीद करता हूं कि Jio Caller Tune Message के जरिए आपको Set करना समझ में आ गया होगा |
तरीका 3 से Caller Tune Set करे:-
Friends Jio हम सब को Caller Tune Set करने के लिए एक यह भी तरीका बताया है |
जैसे आप अपने किसी भी दोस्त या किसी के मोबाइल पर कॉल लगाते हैं तो आपको उसके मोबाइल का Caller Tune सुनाई देता है आप उसके Caller Tune को सेट कर सकते हैं सेट कैसे करते हैं आईए जानते हैं |
सबसे पहले आपको अपने उस दोस्त के पास कॉल लगाना है जिसका Caller Tune आप अपने मोबाइल में सेट करना चाहते हैं उसके बाद कॉल उठने से पहले आपको (*) बटन दबा देना है फिर Jio की तरफ से एक मैसेज आएगा आपको Inbox में उसको Open करने के बाद आपको उसमें दिखाई देगा की Confirm के लिए (y) टाइप करके सेंड करिए तो आपको (y) टाइप करके सेंड कर देना है |
तो इस तरीके से आपका Jio Caller Tune Set हो जाएगा |
फ्रेंड अगर पोस्ट अच्छा लगा होगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी जान पाए कि Jio का Caller Tune कैसे सेट करते हैं |
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए धन्यवाद |