आपको Google Play Store की Search History Delete करनी है तो आप इस Post पर आकर कोई गलती नहीं किये है क्योंकि इस पोस्ट में मैं आज आपको Step by Step बताऊंगा कि Google Play Store की Search History कैसे Delete करते हैं |
हम आप या कोई भी Play Store में कुछ भी उल्टा सीधा Search कर देते हैं, और वह ये नहीं चाहते कि जो वो Search किया है, वो कोई और देखें जिससे वह परेशान होकर यह सोचता है कि इसको कितनी जल्दी Delete कर दू किसी और को देखने से पहले |
अगर आप हमारे इस छोटे से पोस्ट को लास्ट तक पढ़ेंगे तो आपको जरूर पता चल जाएगा की Google Play Store की Search History कैसे Delete करते हैं |
Play Store की Search History कैसे Delete करें?
इसके लिए हमें सबसे पहले अपने Google Play Store App को Open कर लेना है |
इसके बाद हमें अपने Profile पर क्लिक करना है फिर उसके बाद नीचे की तरफ हमें Scroll करना है और हमें Settings पर Click करना है जब हम Settings पर Click कर लेंगे तो उसके बाद में हमें Simply General पर Click करना है इसके बाद हमें Account and Device Preferences पर Click करना है फिर हमें नीचे की तरफ Scroll करना है उसके बाद हमें Clear Device Search History पर Click करना है फिर हम Clear History पर Click करेंगे तो हमारा Play Store Search History Delete हो जाएगा |
Short में जाने की कैसे Delete करते हैं:-
Play Store Open करें > Profile > Settings > General > Account And Device Preferences > Clear Device Search History > Clear History अब आपकी Google Play Store की Search History Delete हो जाएगी |
Image से जानते हैं Search History कैसे Delete करते हैं?
Play Store Open:-
सबसे पहले हमें Play Store Open करना है कुछ इस तरीके से जो कि आप नीचे देख पा रहे हैं Image में |
Profile:-
इसके बाद हमें ऊपर की तरफ दाहिने Side में Profile (Pic) पर Click करना है |
Settings:-
Profile पर Click करने के बाद हमें कुछ ऐसा दिखाई देगा फिर हमें Settings पर Click करना है |
General:-
Settings पर Click करने के बाद हमें General पर Click करना है |
Account And Device Preferences:-
General पर Click करने के बाद हमें Account And Device Preferences पर Click करना है |
Clear Device Search History:-
इसके बाद हमें Clear Device Search History पर Click करना है |
Clear History:-
इसके बाद हमें Clear History पर Click करना है जो कि आप यहां पर Image में नीचे देख पा रहे हैं, तो आपके Google Play Store की Search History Delete हो जाएगी |
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह हमारा छोटा सा पोस्ट बहुत ही पसंद आया होगा, और आपकी Google Play Store की Search History भी Delete हो गई होगी |
हमने अभी इस पोस्ट में क्या सीखा:-
हमने इस पोस्ट में यह सीखा कि अपने मोबाइल में Google Play Store की Search History को कैसे Delete करते हैं, वो भी Step by Step |
पोस्ट को लास्ट तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद |